20 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार, नीतीश सरकार ने की तैयारी शुरु

 

रोजगार मोर्चे पर बीते दिनों आए तस्वीरों के बीच बिहार सरकार ने 20 लाख नौकरी सृजन का प्रस्ताव पास किया है. जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक रविवार को खत्म होने के बाद जेडीयू ने पीसी आयोजित कर इस बात का एलान किया है. बता दें कि बैठक के बाद बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, ललन सिंह और जेडीयू के नए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित की.

इस दौरान सांसद ललन सिंह ने कहा कि पार्टी के पूर्व विधायक उमेश कुशवाहा को वशिष्ठ नारायण सिंह के प्रस्ताव पर जेडीयू का नया प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है. उन्होंने कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपनी सेहत को देखते हुए खुद को इस पद से मुक्त किये जाने की गुज़ारिश की थी. इसलिए पार्टी ने उमेश कुशवाहा को इस पद की जिम्मेदारी दी है.

राज्य कार्यकारिणी की इस बैठक में कई प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई. इसकी जानकारी देते हुए बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू के नेता अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सात निश्चय 2 के तहत बिहार को समृद्ध, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का काम शुरू कर दिया है, जिसके बाद खेत में पानी से लेकर हर विकास कार्य सुनिश्चित किये जा सकेंगे.







20 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार, नीतीश सरकार ने की तैयारी शुरु 20 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार, नीतीश सरकार ने की तैयारी शुरु Reviewed by NEWS IBC on जनवरी 11, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.