मोदी ने 'सैनिक पर्वतरोही' को श्रद्धांजलि दी

 मोदी ने 'सैनिक पर्वतरोही' को श्रद्धांजलि दी


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कर्नल नरेंद्र 'बुल' कुमार को श्रद्धांजलि दी और "सैनिक पर्वतारोही" के तौर पर उनकी सराहना करते हुए कहा कि पर्वतों के साथ उनके विशेष संबंधों को याद रखा जाएगा।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "अपूरणीय क्षति। कर्नल (सेवानिवृत्त) नरेंद्र 'बुल' कुमार ने असाधारण साहस और लगन से देश की सेवा की। पर्वतों के साथ उनके विशेष संबंधों को याद रखा जाएगा। उनके परिवार एवं शुभचिंतकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति। "

वह कर्नल कुमार के निधन को लेकर भारतीय सेना के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

सेना ने कहा, " सैनिक पर्वतरोही। भारतीय सेना कर्नल 'बुल' कुमार को श्रद्धांजलि देती है – सैनिक पर्वतरोही जो पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे। कर्नल नरेंद्र 'बुल' कुमार का आज निधन हो गया। वह अत्यंत समर्पण, साहस और वीरता की गाथा छोड़कर गए हैं। "


मोदी ने 'सैनिक पर्वतरोही' को श्रद्धांजलि दी मोदी ने 'सैनिक पर्वतरोही' को श्रद्धांजलि दी Reviewed by NEWS IBC on जनवरी 01, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.