पिटाई से क्षुब्ध युवक ने की आत्महत्या
फतेहपुर जिले के मलवां क्षेत्र में पिटाई किये जाने से क्षुब्ध एक युवक ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
मलवां थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शेर सिंह राजपूत ने बुधवार को बताया कि अस्ता गांव में मंगलवार शाम दलित वर्ग के धर्मपाल दिवाकर (26) नामक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
उन्होंने मृत युवक के परिजनों के हवाले से बताया कि युवक दिन में अपनी बकरियां चराने जंगल गया था और वहां आम के बगीचे में कुछ पत्तियां तोड़ने पर कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी, जिससे क्षुब्ध होकर उसने फांसी लगा ली।
एसएचओ ने बताया कि इस सिलसिले में परिजनों की शिकायत पर नूर मोहम्मद, उसके बेटों सलमान और आसिफ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पिटाई से क्षुब्ध युवक ने की आत्महत्या
Reviewed by NEWS IBC
on
दिसंबर 30, 2020
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें