सीपीएम नेता सीता राम येचुरी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के भाषण को दूरदर्शन पर लाइव दिखाने को लोकतंत्र का मजाक बताया है. उन्होंने कहा कि15 अगस्त को त्रिपुरा के सीएम के भाषण को दूरदर्शन से सेंसर कर दिया गया था लेकिन गैरसंवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का भाषण लाइव दिखाया गया.
सीता राम येचुरी ने केंद्र सरकार के इस रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह लोक तंत्र का मजाक है. उन्होंने सवाल किया कि क्या यही लोकतंत्र है?
गौरतलब है कि विजय दशमी को आज ही के दिन 1925 में आरएसएस की स्थापना हुई थी.
दूरदर्दशन पर मोहन भागवत लाइव: बरस पड़े येचुरी, कह यह तो लोकतंत्र का मजाक बना दिया
Reviewed by NEWS IBC
on
अक्टूबर 01, 2017
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें