पीयूष ने अधिकारियों को चेताया, छोड़ें लालफीताशाही
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे के व्यवस्थित और सुरक्षित संचालन के लिए लालफीताशाही को खत्म किया जाएगा और रेल सुरक्षा के लिए कड़े फैसले लिए जाएंगे। मुंबई के एलफिंस्टन रेल हादसे में भगदड़ के कारण 23 लोगों मारे जाने की घटना के बाद श्री गोयल ने अधिकारियों की शनिवार को आपात बैठक बुलायी और कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे प्रमुख है और इसको लेकर किसी भी तरह की लालफीताशाही नहीं चलने दी जाएगी।
बैठक के बाद श्री गोयल ने ट्वीट कर कहा कि सभी रेलवे स्टेशनों पर अब अनिवार्यरूप से ओवर फुट ब्रिज का निर्माण किया जाएगा और अधिकारियों को दी गयी परियोजनाओं पर निर्धारित समय पर काम पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। रेल मंत्री ने कहा कि रेल परियोजनाओं की जमीनी हकीकत का पता लगाने और परियोजनाओं के काम को गति देने के लिए दो अधिकारियों का दल फील्ड में तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लालफीताशाही नहीं चलेगी और महाप्रबंधक रेल सुरक्षा को लेकर जो कदम उठाना चाहते हैं, वह इस पर खर्च करने के लिए अधिकृत होंगे।
पीयूष ने अधिकारियों को चेताया, छोड़ें लालफीताशाही
Reviewed by NEWS IBC
on
अक्टूबर 01, 2017
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें