आगरा में दस साल की बालिका ने की आत्महत्या

 शहर के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में रविवार को दस साल की एक बालिका ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।



पुलिस ने बताया कि बालिका अनाथ है और वह अपनी बड़ी बहन (18), छोटे भाई (पांच) और छोटी बहन (डेढ साल) के साथ रहती थी। उसका अपने भाई से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उसने दरवाजे के ऊपर खिड़की पर दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

आगरा में दस साल की बालिका ने की आत्महत्या


थाना फतेहाबाद के निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि पहली नजर में मामला झगड़े के कारण गुस्से में उठाए गए कदम का लगता है। हमने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।


क्रेडिट: प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया


आगरा में दस साल की बालिका ने की आत्महत्या आगरा में दस साल की बालिका ने की आत्महत्या Reviewed by NEWS IBC on मार्च 15, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.