भाजपा के पक्ष में चैनलों पर झूठ बोलने के लिए चर्चित संबित पात्रा को इनाम, बने ONGC निदेशक

टीवी चैनलों पर भाजपा का पक्ष रखने के क्रम में कई बार झूठ बोलते हुए पकड़े जाने वाले संबित पात्रा को शानदार नजराना मिला है. उन्हें ओएनजीसी का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. वह इस पद पर तीन साल तक बने रहेंगे.
अपवायंटमेंट से संबंधित कैबिनेट कमेटी ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए लिखा है कि डा संबित पात्रा को तीन साल के लिए ओएनजीसी का आफिसियल डायरेक्टर नियुक्त किया जाता है.

https://youtu.be/fjttswXjdzU

https://youtu.be/fjttswXjdzU

https://youtu.be/fjttswXjdzU


गौरतलब है कि पात्र फिलवक्त भाजपा के प्रवक्ता हैं और भाजपा व सरकार का पक्ष रखने में झूठ बोलने से भी गुरेज नहीं करते. उनके झूठ के कारण उन्हें टीवी डिबेट से निकाला भी जा चुका है.
भाजपा के पक्ष में चैनलों पर झूठ बोलने के लिए चर्चित संबित पात्रा को इनाम, बने ONGC निदेशक भाजपा के पक्ष में चैनलों पर झूठ बोलने के लिए चर्चित संबित पात्रा को इनाम, बने ONGC निदेशक Reviewed by NEWS IBC on अक्टूबर 01, 2017 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Food

5/Food/col-left
Blogger द्वारा संचालित.